scorecardresearch

कुंडली में मंगल से बढ़ रहीं आपकी मुश्किलें तो लीजिए देवों के देव महादेव का नाम, जानें सही तरीका

ग्रहों में मंगल सेनापति माना जाता है. मंगल शक्ति, ऊर्जा, आत्मविश्वास और पराक्रम का स्वामी है. मंगल का मुख्य तत्त्व अग्नि तत्व है. सूर्य के बाद मंगल सबसे प्रमुख ग्रह माना गया है. ज्योतिष मानते हैं कि मंगल ग्रह का जीवन पर बहुत असर पड़ता है. मंगल की शुभ दृष्टि जातक को अपार सफलता दिलाती है लेकिन अगर आपकी कुंडली में मंगल अशुभ हो तो इंसान का आत्मविश्वास भी कमजोर हो सकता है.

In this episode of Prarthna Ho Swikaar, we explain how Mangal (planet Mars) affects our lives and how Lord Shiva's blessings can make Mangal's impact good.