राम नाम का जाप सिर्फ ऊर्जा स्रोत ही नहीं बल्कि राम नाम का जाप एक औषधि भी है. ज्योतिष बताते हैं कि 'राम' नाम के कहने मात्र से शरीर और मन में अलग ही तरह की प्रतिक्रिया होती है, जो हमें आत्मिक शांति देती है. प्रभु श्रीराम नाम के उच्चारण से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, जिससे शरीर से बीमारियां, व्याधियां दूर होने लगती हैं. ऐसा माना जाता है कि प्रभु राम की विधिवत आराधना से हर मनोकामना पूरी हो सकती है.
It is believed that every wish can be fulfilled by worshiping Lord Ram. In this episode of Prarthna Ho Swikaar, we explain how to get Lord Ram's blessings.