scorecardresearch

Lord Hanuman: हनुमान चालीसा और बजरंग बाण से प्रसन्न होंगे वीर हनुमान, जानिए पाठ के नियम

संकटमोचन हनुमान ज्ञान और गुण के सागर हैं. हनुमान जी शिव जी के अंशावतार हैं और श्रीराम के अनन्य भक्त हैं. हनुमान जी शक्ति और ज्ञान के प्रतीक माने जाते हैं. इनकी उपासना से तुरंत कष्टों का नाश होता है. जीवन की हर तरह की बाधा दूर हो जाती है. हनुमान जी की विभिन्न स्तुतियों से जीवन में सफलता मिलती है और हर तरह के कष्टों का निवारण होता है. बजरंगबली को साधने के यूं तो तमाम तरह के तरीके हैं लेकिन हम आपको विशेष स्तुतियां और प्रयोग बता रहे हैं.

In this episode of Prarthna Ho Swikaar, we explain various methods of pleasing Lord Hanuman and suggest rules of Hanuman Chalisa and Bajrang Baan path.