scorecardresearch

Hanuman Bahuk: हनुमान बाहुक की महिमा और पूजा की विधि क्या है? इससे स्वास्थ्य लाभ कैसे होता है..जानिए

आज के दौर में लगभग हर इंसान किसी ना किसी शारीरिक कष्ट या दर्द से पीड़ित है.और कई बार तो बीमारी के कारणों का ठीक-ठीक पता भी नहीं चल पाता और इंसान को दर्द झेलते रहना पड़ता है.इसलिए आज हम आपके लिए रामबाण उपाय लेकर आए हैं. कहा जाता है कि हनुमान जी की पूजा और हनुमान बाहुक का पाठ सारे दर्द का रामबाण उपाय है. हनुमान जी कलियुग में भी है और ये प्रमाणित है. हनुमान जी की उपासना चमत्कारी है. इसलिए हनुमान बाहुक का पाठ किसी चमत्कार से कम नहीं है. हनुमान बाहुक तमाम शारीरिक कष्टों से मुक्ति पाने के लिए वरदान जैसा है. देखिए प्रार्थना हो स्वीकार.

The worship of Hanuman ji is miraculous. That's why the recitation of Hanuman Bahuk is no less than a miracle. Hanuman Bahuk is like a boon to get rid of all physical troubles. Watch the video to know more.