गुड न्यूज़ टुडे के विशेष कार्यक्रम 'प्रार्थना हो स्वीकार' में एंकर सुनीता राय शर्मा ने करवा चौथ के पावन पर्व का महत्व बताया। कार्यक्रम में ज्योतिष विशेषज्ञों ने बताया कि 'जो स्त्री पति के हाथ से जल ग्रहण करती है, उसका पति से प्रेम सदैव बना रहता है।' इस खास रिपोर्ट में पति की लंबी आयु, सुखी दांपत्य जीवन और घर की समृद्धि के लिए किए जाने वाले महाप्रयोगों पर चर्चा की गई.