scorecardresearch

कुंडली के 5वें भाव से जानें कौन हैं आपके इष्ट देव, जिनकी पूजा से मिलेगी सफलता

प्रार्थना हो स्वीकार के इस विशेष एपिसोड में जानें कि कैसे कुंडली के माध्यम से अपने इष्ट देव को पहचाना जा सकता है। कार्यक्रम में बताया गया है कि जन्म कुंडली के पांचवें भाव (पंचमेश) के स्वामी ही आपके इष्ट देव होते हैं। इसके अलावा, सूर्य, चंद्रमा और अन्य ग्रहों की शांति के लिए किन देवी-देवताओं की उपासना करनी चाहिए, इस पर विस्तार से चर्चा की गई है। सूर्य देव को जल चढ़ाने और भगवान राम के नाम जाप के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया है।