गुड न्यूज़ टुडे के विशेष कार्यक्रम 'प्रार्थना हो स्वीकार' में एंकर सुनीता राय शर्मा ने अहोई अष्टमी व्रत की महिमा पर प्रकाश डाला। एक ज्योतिषाचार्य ने व्रत का महत्व बताते हुए कहा, 'यह पुत्र की आयु के लिए कामना के लिए, अधिक आयु प्राप्त हो और पुत्र हमारा दीर्घायु हो, इसलिए माताएं अपने पुत्र की आयु के लिए अष्टमी का व्रत करती हैं'। यह कार्यक्रम संतान की सुरक्षा, सौभाग्य और लंबी आयु के लिए मां द्वारा रखे जाने वाले इस कठिन व्रत के हर पहलू की जानकारी देता है.