गणपति की विशेष पूजा-उपासना से हर प्रकार का वरदान पाया जा सकता है क्योंकि गणपति बप्पा अपने भक्तों के सभी विघ्न हर लेते हैं और इसीलिए उन्हें विघ्नहर्ता भी कहते हैं. गणेश विद्या और बुद्धि के देव हैं लेकिन क्या आपको पता है कि श्री गणेश की कृपा से आपको धन प्राप्ति का वरदान भी मिल सकता है. ज्योतिष कहते हैं कि यदि गणपति की कृपा मिल जाए तो मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होकर धनवर्षा कर देती हैं.
In this episode of Prarthna Ho Swikaar, we explain how Lord Ganesha's blessing can help you with life's financial matters.