scorecardresearch

Lord Shiva: महाकाल के दर्शन से दूर होता है काल, जानिए शिव के प्रिय धामों की महिमा

कहीं वो लिंग रूप में पूजे जाते हैं तो कहीं शिव नाम से उन्हें पुकारा जाता है. शिव को जितना समझने की कोशिश की जाती है वो उतने ही अबूझ जान पड़ते हैं. उन्हें समझ पाना इंसान के वश की बात ही नहीं है. उज्जैन में भगवान शिव राजा महाकाल के रूप में विराजित हैं, जिन्हें मृत्यू लोक का राजा भी कहा जाता है. ज्योतिष कहते हैं कि महाकाल के ज्योतिर्लिंग की महिमा अपरंपार है. पुराणों में भी इस चमत्कारी ज्योतिर्लिंग की महिमा का वर्णन मिलता है.

In this episode of Prarthna Ho Swikaar, we explain the significance of three major Jyotirlinga of Lord Shiva.