scorecardresearch

Yogini Ekadashi: योगिनी एकादशी क्या है, इस व्रत को करने का क्या है सही तरीका

Yogini Ekadashi: एकादशी की तिथि भगवान विष्णु को समर्पित है. कहते हैं कि एकदाशी का व्रत करके भगवान सत्य नारायण का परम वरदान पाया जा सकता है. आषाढ़ महीने की पहली एकदाशी 24 जून को मनाई जाएगी. जिसे योगिनी एकादशी कहते हैं. निर्जा एकादशी और देव शयनी एकादशी के बीच पड़ने वाली ये एकादशी इसलिए अति महत्वपूर्ण होती है क्योंकि देवशयनी एकादशी से 4 महीने के लिए भगवान विष्णु सो जाएंगे और भगवान शिव सृष्टि का संचालन करेंगे.

The date of Ekadashi is dedicated to Lord Vishnu. It is said that by fasting on Ekadashi, the ultimate boon of Lord Satya Narayan can be attained. The first Ekadashi of the month of Ashadh will be celebrated on June 24. watch more updated videos.