ईश्वर की उपासना में फूलों का ज्योतिषीय महत्व बताया गया है. मान्यता है कि फूलों का संबंध ग्रहों और देवी-देवताओं से होता है. पूजा के फूलों से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और जीवन में समृद्धि आती है. ज्योतिष शास्त्र मानता है कि फूलों से जुड़े सही प्रयोग समस्याओं का सटीक निवारण कर सकते हैं. अपनी कामना के अनुसार फूलों का प्रयोग करने से कामनाएं शीघ्र पूर्ण होती हैं.