scorecardresearch

Holi 2025: होली पर मनोकामना पूर्ति के महाउपाय करेंगे कल्याण, जानिए खुशहाली और शांति के विशेष प्रयोग

Holi 2025: हुरियारों की टोली जब निकलती है तो रंगों का आवरण ओढ़ चुके चेहरों पर सिर्फ खुशनुमा बत्तीसी नजर आती है. इस दिन सबरंग बड़े सुहाने लगते है. रंगों और मस्ती से भरा त्योहार जिसमें उम्र का कोई बंधन नहीं होता जिसमें गिले शिकवे भूलकर दुश्मन भी गले मिल जाते है.उत्साह चरम पर होता है. होली के माहौल में दिन भी अलसाए से लगते हैं. हवा में जैसे सुरुर घुल जाता है.यही तो फाल्गुन की खासियत है. जो सबको अपने आनंद में भिगों देता है..अपने आगोश में समा लेता है. धऱती और आसमान..जहां देखों हर तरफ रंगों की धूम रहती है. आज होली है और हर तरफ खुशी के रंग बिखरे हैं.