दिवाली 2025 के महापर्व पर ज्योतिषियों ने 100 साल बाद बन रहे महालक्ष्मी राजयोग पर विस्तृत चर्चा की. यह विशेष योग चंद्रमा और मंगल की तुला राशि में युति और बृहस्पति के अपनी उच्च राशि कर्क में गोचर से निर्मित हो रहा है. ज्योतिषाचार्य प्रतीक भट्ट, श्रुति करबंदा और आचार्य राज मिश्रा सहित अन्य विशेषज्ञों ने धनतेरस पूजा और दीपावली के अचूक उपायों पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में बताया गया कि यह महायोग कर्क, मकर और कन्या राशि वालों के लिए विशेष लाभकारी सिद्ध हो सकता है.