scorecardresearch

महामृत्युंजय मंत्र से दूर होगा काल, जानिए इस मंत्र की महिमा और जप करने की विधि

आज महादेव के महामंत्र की बात करेंगे. भगवान शिव के इस मंत्र ने संसार के पीड़ा को कम किया है. हम बात कर रहे हें महामृत्युंजय मंत्र की. इस मंत्र का जप करने से सभी कष्टों से मुक्ति मिल जाती है. लेकिन महामृत्युंजय मंत्र के विषय में ये जानना भी बेहद ज़रूरी है कि उसके पाठ के नियम क्या हैं. ये मंत्र परमफलदायी तो है लेकिन इस मंत्र के जाप में सावधानियां भी हैं जिनका पालन करना बहुत जरूरी है.

Today we will talk about Mahadev's Mahamantra. This mantra of Lord Shiva has reduced the suffering of the world. We are talking about Mahamrityunjaya Mantra. By chanting this mantra one gets freedom from all the troubles. But it is also very important to know about the Mahamrityunjaya mantra that what are the rules of its recitation.