सावन के महीने में जिस तरह से भगवान शिव की पूजा का महत्व है ठीक उसी तरह से सावन में ही मां गौरी की पूजा उपासना से भी विशेष फल मिलता है. सावन के महीने में मां मंगला गौरी की उपासना से भक्तों को अपार सुख, समृद्धि और सुखद जीवन का महावरदान मिलता है. कहते हैं कि मंगला गौरी के व्रत और पूजन से शादी विवाह से जुड़ी तमाम परेशानियों से छुटकारा पाया जा सकता है.
In this episode of Prarthna Ho Swikaar, we explain the significance of Maa Mangala Gauri puja in the month of Sawan.