scorecardresearch

श्रीकृष्ण को प्रिय है मार्गशीर्ष का महीना, जानिए Margashirsha का महीना क्यों होता है इतना शुभ

मार्गशीष का महीना आज से शुरू हो गया है. कहा जाता है कि श्री कृष्ण का मनभावन महीना है मार्गशीष. कहते हैं इस महीने में जप, तप और ध्यान से हर बिगड़े काम बन जाते हैं. मार्गशीर्ष महीने में श्रीकृष्ण का ध्यान और उपासना का फल अमोघ है. इस महीने में जप,तप और ध्यान की बहुत मान्यता है. ये महीना कृष्ण भक्ति के लिए सबसे खास है. इस महीने में कान्हा के मंत्रों का सही उच्चारण करने मात्र से भी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. प्रार्थना हो स्वीकार में जानिए इस महीने का महत्व क्या है.

8th November 2022 is the last day of Kartik month. After that Margashirsha month will start. The month of Margashirsha is very fruitful for the worship of Shri Krishna.