हिंदू धर्म में पूर्णिमा तिथि को सबसे पावन माना गया है. जब चंद्रमा अपनी 16 कलाओं से युक्त होता है. कहते हैं कि मार्गशीर्ष के महीने में स्वयं नारायण का धरती पर अवतरण होता है और इस माह की पूर्णिमा तिथि को मोक्षदायिनी पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है. कहते हैं कि इस दिन पवित्र नदियों में स्नान के साथ यज्ञ,जप तप और दान किया जाए..तो पूर्वजों की मुक्ति के द्वार खुल जाते हैं. साथ ही इस दिन चंद्रदेव की भी पूजा की जाती है. आइए जानते हैं मार्गशीर्ष पूर्णिमा की महिमा.
In Hinduism, the Purnima day is considered the most auspicious. The Purnima day of this month is also known as Mokshadayini Purnima. Along with this, Chandradev is also worshiped on this day. Watch the video.