scorecardresearch

Tanot Mata Temple: 1965 युद्ध में तनोट माता का चमत्कार, पाकिस्तान के 3000 बम रहे थे बेअसर... जानिए चमत्कार की पूरी कहानी

पूरा देश आजादी का उत्सव मना रहा है, लेकिन आज हम आपको प्रार्थना हो स्वीकार में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की नापाक हरकत की दास्तां बयां करेंगे. यह कहानी 1965 के युद्ध की है, जब पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया था. इस युद्ध में तनोट माता मंदिर पर पाकिस्तान ने सैकड़ों बम दागे थे. युद्ध के बाद गिनती हुई तो पाया गया कि करीब 3000 गोले दागे गए थे, लेकिन इसमें से एक में भी विस्फोट नहीं हुआ. कहा जाता है कि ऐसा माता तनोट की कृपा से ही हुआ.