scorecardresearch

Narak Chaturdashi: कृष्ण ने किया नरकासुर का वध, यम को करें दीपदान, हनुमान पूजा से पाएं कर्ज से मुक्ति, जानिए उसकी महिमा

गुड न्यूज टुडे के खास कार्यक्रम 'प्रार्थना हो स्वीकार' में सुनीता रॉय शर्मा के साथ जानिए छोटी दिवाली यानी नरक चतुर्दशी का महत्व. इस दिन भगवान श्री कृष्ण, यम देवता और हनुमान जी की उपासना का विशेष विधान है. कार्यक्रम में एक विशेषज्ञ ने बताया, 'इसी दिन अगर आप 14 दीपक जलाकरके दक्षिण दिशा में रखते हैं तो आपके जो 14 पीढ़ी तक के पूर्वज हैं, उन पूर्वजों को भी मुक्ति प्राप्त हो जाती है, ऐसा विधान बताया जाता है' इस खास पेशकश में नरकासुर वध की पौराणिक कथा, रूप चौदस पर सौंदर्य प्राप्ति के उपाय, कर्ज मुक्ति के लिए हनुमान जी की पूजा और यमराज को प्रसन्न कर अकाल मृत्यु के भय से मुक्ति पाने के तरीकों पर विस्तार से चर्चा की गई है.