कल नृसिंह जयंती है, जिस दिन भगवान विष्णु ने भक्त प्रहलाद की रक्षा हेतु नृसिंह अवतार लिया था. इस अवसर पर "उग्रं वीरम महाविष्णु ज्वलंतम, सर्बतों मुखम् नृसिंहम भीषणम भद्रं मृत्यु मृत्यु नमामिहम" मंत्र जाप सहित विधिवत पूजा से संकटों से मुक्ति मिलती है. मान्यतानुसार, यह उपासना भक्तों को भय, शत्रु बाधा, और कर्ज से छुटकारा दिलाती है.