scorecardresearch

Maha Navami 2023: मां सिद्धिदात्री की उपासना से मिलेगा सभी नौ देवियों के पूजन का फल, जानिए नवरात्रि के नौवें दिन की महिमा

देवी के नौवें स्वरुप में मां सिद्धिदात्री की उपासना की जाती है, जो देवी मां का पूर्ण स्वरुप हैं. केवल इस दिन देवी मां की उपासना करने से संपूर्ण नवरात्रि की उपासना का फल मिलता है. महानवमी पर शक्ति पूजा भी की जाती है, जिससे निश्चित रूप से विजय की प्राप्ति होती है. कहते है मां सिद्धिदात्री की उपासना करने से सभी नौ देवियों के पूजन का फल मिल जाता है.

In this episode of Prarthna Ho swikaar, we explain the significance of ninth day of Navratri also known as Maha Navami.