बेलपत्र भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है और इसके बिना शिव पूजा अधूरी मानी जाती है। यह तीन पत्तियों वाला दिव्य पत्ता महादेव की विशेष कृपा प्राप्त करने का सबसे कारगर उपाय है। बेलपत्र के प्रयोग से न केवल सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है बल्कि यह कष्टों से मुक्ति और मोक्ष का द्वार भी खोल सकता है। शिवपुराण के अनुसार, बेलपत्र के तीनों पत्ते भगवान शिव के त्रिनेत्र स्वरूप को दर्शाते हैं। आस्था है कि बेलपत्र के पूजन से सभी पापों का नाश होता है और माता पार्वती व महालक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है.