गणपति को प्रसाद चढ़ाने की जब भी बात आती है तो लोग लड्डू ही खरीदते हैं. पर क्या आप जानते हैं कि लड्डू अर्पित करने से गणपति क्यों प्रसन्न हो जाते हैं? जीवन की हर बाधा को गणपति की कृपा से दूर किया जा सकता है लेकिन गणपति की कृपा पाने के लिए उनको प्रसन्न करना जरूरी है और इसके लिए लड्डू से बेहतर कोई दूसरा उपाय भी नहीं है. ज्योतिषी कहते हैं कि गणपति को लड्डू का भोग लगाने मात्र से ही जीवन के सभी द्वेष और कष्ट-क्लेश दूर हो जाते हैं. क्योंकि लड्डू से नौ ग्रहों को नियंत्रित किया जा सकता है.
Whenever it comes to offering prasad to Ganapati, people buy laddus only. But do you know why offering laddus makes Ganpati happy? Every obstacle in life can be removed by the grace of Ganapati, but to get the grace of Ganapati, it is necessary to please him and for this there is no better way than laddus. Astrologers say that only by offering laddus to Ganapati, all the malice and troubles of life are removed. Because nine planets can be controlled with laddus.