आज बात सोमवती अमावस्या (Somvati Amavasya 2024) की. मान्यता है कि इस दिन भोलेनाथ की कृपा अगर बरस जाए तो साधक को मानसिक शांति और आनंद की प्राप्ति होती है. आस्था कहती है कि इस दिन शुभ मुहूर्त में महादेव (Mahadev) और चंद्रमा (Chandrma) की उपासना करके असंभव सी लगने वाली कामनाएं भी पूरी की जा सकती हैं. तो आइए जानते हैं सोमवती अमावस्या क्यों मानी जाती है इतनी पवित्र. शास्त्रों में बताया गया है कि भाद्रपद मास में सोमवती अमावस्या तिथि पड़ने से बहुत लाभ मिलता है, साथ ही इस दिन किए गए कुछ उपायों से जीवन में आ रही कई परेशानियां दूर हो जाती हैं.