scorecardresearch

Papankusha Ekadashi 2022: श्री हरि का पद्मनाभ स्वरूप करेगा कल्याण, जानिए Papankusha Ekadashi का विधान

आज पापांकुशा एकादशी है और एकादशी का व्रत पूर्ण रूप से भगवान हरि को समर्पित है. नारायण की भक्ति में अद्भत शक्ति है. श्रीहरि की उपासना ऐसी है कि इसके प्रताप से समस्त कष्टों से मुक्ति मिल सकती है. कहते हैं श्रीहरि विष्णु को प्रसन्न करने के लिए एकादशी का व्रत सबसे उत्तम दिन है. एकादशी का व्रत शारीरिक, मानसिक और आर्थिक तीनों ही प्रकार से शुभ और लाभ का कारक है.

Today is Papankusha Ekadashi and Ekadashi fast is completely dedicated to Lord Hari. There is amazing power in the devotion of Narayan. The worship of Shri Hari is such that by its majesty one can get rid of all the troubles.