हनुमान जी का नाम जब भी मन में आता है, बस उनकी अपार शक्ति और परम भक्ति ही याद आती है. अपनी सूझबूझ और सही तालमेल से ही उन्होंने प्रभु श्रीराम के सारे काम पूरे किए. बजरंगबली को साधने के यूं तो तमाम तरह के तरीके हैं लेकिन हम आपको बताएंगे हनुमान कृपा पाने की पांच चमत्कारी वस्तुएं, जिनको ज्योतिष सबसे कारगर और आसान मानते हैं. रामभक्त हनुमान को कुछ खास वस्तुएं अर्पित करने से उनकी विशेष कृपा शीघ्र ही मिलती है.
Whenever Hanuman ji's name comes to mind, only his immense power and supreme devotion come to mind. With his wisdom and proper coordination, he completed all the work of Lord Shri Ram. There are many ways to worship Bajrangbali, but we will tell you five miraculous things to get the blessings of Hanuman,