scorecardresearch

भोलेनाथ के 12 ज्योतिर्लिंगों का नाम लेने भर से लोगों को मिल जाती है मुक्ति, खुल जाते हैं मोक्ष के द्वार

सनातन धर्म में भोलेनाथ को मोक्ष के देवता के रूप जाना जाता है. भारत में भगवान शिव के हजारों छोटे-बड़े मंदिर हैं. लेकिन फिर भी भोलेनाथ के 12 ज्योतिर्लिंगों का महत्व सबसे ज्यादा है. हिंदू पुराणों के मुताबिक इन ज्योतिर्लिंग में भगवान शिव खुद ज्योति रूप में विराजमान हैं. कहते हैं कि जो भी भक्त दिन में कभी भी इन 12 ज्योतिर्लिंग के नाम ले लेता है तो उसके मुक्ति मोक्ष के द्वार खुल जाते हैं.

In Sanatan Dharma, Bholenath is known as the god of salvation. There are thousands of small and big temples of Lord Shiva in India. But still the 12 Jyotirlingas of Bholenath have the highest importance. According to Hindu Puranas, Lord Shiva himself is seated in the form of Jyotirlinga in these Jyotirlingas. It is said that any devotee who takes the names of these 12 Jyotirlinga at any time during the day, He or she will get moksha.