गुड न्यूज़ टुडे के विशेष कार्यक्रम 'प्रार्थना हो स्वीकार' में एंकर गुंजन दीक्षित ने भगवान शिव के उन शक्तिशाली मंत्रों और पूजन विधियों पर चर्चा की, जिनसे विभिन्न मनोकामनाओं की पूर्ति हो सकती है। इस रिपोर्ट में शीघ्र विवाह, धन-वैभव, संतान सुख, कर्ज मुक्ति और आरोग्य प्राप्ति के लिए विशेष मंत्र, शिवलिंग स्थापना और प्रसाद के बारे में विस्तार से बताया गया है। एक विशेषज्ञ ने शिव कृपा पाने का सरल मार्ग बताते हुए कहा, 'इनका सबसे सरल मंत्र पंचाक्षर मंत्र जो है नमः शिवाय...नमः शिवाय जपने वाले व्यक्ति का कल्याण हो जाता है'। कार्यक्रम में अकाल मृत्यु के भय से मुक्ति और मान-सम्मान में वृद्धि के लिए भी शिव उपासना के उपाय बताए गए हैं।