साईं बाबा अपने भक्तों के जीवन की हर उलझन सुलझा देते हैं. उनके उपदेशों में सुखी जीवन के कई महामंत्र छुपे हुए हैं. साईं बाबा का प्रमुख मंत्र 'सबका मालिक एक है' समाज में एकता और ईश्वर की महिमा का प्रचार करता है. भक्तों के लिए साईं का प्रेम असाधारण और निस्वार्थ है. साईं बाबा के 11 वचन उनके भक्तों के लिए जीवन दर्शन हैं.