scorecardresearch

Significance of Flowers: पूजा में किस भगवान को चढ़ाएं कौन सा फूल? जानिए गेंदा, गुलाब और कमल के चमत्कारी ज्योतिषीय उपाय

'प्रार्थना हो स्वीकार' के इस विशेष अंक में जानिए ईश्वर की उपासना में फूलों का क्या महत्त्व है। शास्त्रों के अनुसार, देवी-देवताओं को उनके प्रिय फूल अर्पित करने से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। इस वीडियो में विस्तार से बताया गया है कि भगवान शिव, विष्णु, गणेश और देवी दुर्गा को कौन से फूल चढ़ाने चाहिए और कौन से वर्जित हैं। साथ ही जानिए कि यदि पूजा के लिए वास्तविक फूल उपलब्ध न हों, तो 'मानसिक फूल' के जरिए कैसे आराधना की जा सकती है। गेंदा, गुलाब, कमल और गुड़हल के फूलों के ज्योतिषीय उपायों और उनसे होने वाले लाभों का भी वर्णन किया गया है। यह भी जानें कि किस तरह फूलों की सुगंध घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर सकारात्मकता लाती है।