पूजा, उपासना और आराधना ईश्वर की कृपा पाने के साधन हैं. ज्योतिष के जानकारों के अनुसार, पूजा में प्रयोग होने वाली हर सामग्री का विशेष धार्मिक महत्व है, जैसे कपूर, दीपक, अगरबत्ती, प्रसाद और फूल. विभिन्न देवी-देवताओं की उपासना में मनोकामना सिद्धि के लिए भिन्न-भिन्न प्रकार के प्रसाद चढ़ाए जाते हैं. 'प्रसाद का अर्थ है हमारे मन की कामना उनको भेंट करना है.' इन छोटी-छोटी वस्तुओं के चमत्कारी प्रभावों से उपासना वरदान बन सकती है.