scorecardresearch

Lord Hanuman: किन बाधाओं से रक्षा करते हैं हनुमान, जानिए बजरंगबली को प्रसन्न करने के उपाय

मान्यता है कि हनुमान जी को अजर-अमर होने का आशीर्वाद स्वयं माता सीता से मिला था. तभी से महावीर हनुमान अपने प्रिय भक्तों के संकट हरने के लिए पृथ्वी पर ही विचरण करते रहते हैं. शायद इसीलिए हनुमान जी को संकटमोचन कहा गया. अगर आप किसी रोग से ग्रस्त हैं तो हनुमान बाहुक का पाठ करें. हनुमान बाहुक गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रचित स्तोत्र है.

In this episode of Prarthna Ho Swikaar, we explain all the problems that Lord Hanuman can solve and suggest ways to please him.