हम पूजा उपासना रोजाना करते हैं. देवताओं की आरती(Puja Aarti) भी सुबह-शाम करते हैं, लेकिन क्या आप आरती का आध्यात्मिक अर्थ(spiritual meaning of Aarti) जानते हैं. आरती का शास्त्रीय विधान क्या है. वेदों में आरती(Aarti in Vedas) के कौन से नियम बताए गए हैं. मंदिरों में देवताओं की आरती कैसे और कब की जाती है. कहते हैं कि जब तक आरती ना की जाए, तो तबतक ईश्वर की पूजा पूर्ण नहीं मानी जाती. आज हम आपको बताते हैं कि मनोकामना पूर्ति के लिए आरती करने के नियम क्या-क्या हैं.