scorecardresearch

Rama Raksha Stotra: राम रक्षा स्तोत्र से दूर होगा हर संकट, जानिए इसकी महिमा और चमत्कारी लाभ

गुड न्यूज टुडे के विशेष कार्यक्रम 'प्रार्थना' में एंकर गुंजन ने राम रक्षा स्तोत्र के आध्यात्मिक और ज्योतिषीय महत्व पर चर्चा की. कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि 'राम रक्षा स्तोत्र का पाठ काल के गाल में समाये व्यक्ति को भी वापस लाने की क्षमता रखता है'. इसके नियमित पाठ से न केवल अकाल मृत्यु का भय समाप्त होता है, बल्कि नकारात्मक ऊर्जा का भी नाश होता है. ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार, 41 दिनों तक निरंतर पाठ करने से हनुमान जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है. इसके अतिरिक्त, महाराष्ट्र के नागपुर स्थित रामटेक मंदिर के इतिहास पर प्रकाश डाला गया, जहाँ वनवास के दौरान भगवान राम ने चार महीने व्यतीत किए थे. इसी पावन स्थल पर महाकवि कालिदास ने 'मेघदूत' की रचना की थी. यह स्तोत्र शारीरिक कष्टों और ग्रहों के दोषों के निवारण के लिए एक अचूक कवच माना जाता है