गुड न्यूज टुडे के खास कार्यक्रम 'प्रार्थना हो स्वीकार' में एंकर सरगम पंच श्रीवास्तव ने रथ सप्तमी (आरोग्य सप्तमी) के महत्व पर प्रकाश डाला है. सरगम पंच श्रीवास्तव ने बताया कि 'सूर्य उपासना व्यक्ति को यशस्वी, तेजस्वी और निरोगी बनाती है और इससे शरीर का बहुमुखी विकास होता है.' इस विशेष रिपोर्ट में बताया गया है कि माघ शुक्ल पक्ष की सप्तमी को भगवान सूर्य का जन्मोत्सव मनाया जाता है. मान्यता है कि इसी दिन सूर्य देव अपने सात घोड़ों के रथ पर सवार होकर प्रकट हुए थे. कार्यक्रम में सूर्य को अर्घ्य देने की सही विधि, विशेष मंत्रों जैसे 'ओम घृणि सूर्याय नमः' का महत्व और कुंडली में सूर्य को मजबूत करने के उपाय साझा किए गए हैं. साथ ही, भगवान कृष्ण के पुत्र सांब की कथा के माध्यम से चर्म रोगों से मुक्ति के लिए सूर्य साधना की महिमा बताई गई है.