scorecardresearch

हर मन्नत पूरी करेगा रुद्राभिषेक, जानिए क्या है इसकी महिमा

शिव ही रूद्र हैं, और मन में कामना कोई भी हो, सच्ची आस्था के साथ किया गया भगवान शिव का किया गया रुद्राभिषेक सभी कामनाओं को पूरा कर देता है. पुराणों में भगवान ब्रह्मा ने भी भगवान शिव के रुद्राभिषेक के बारे में बताया है. शास्त्रों में भगवान रूद्र के अभिषेक के संपूर्ण शास्त्रीय परंपरा के साथ-साथ रुद्राभिषेक की तिथि, रुद्राभिषेक के विधान के साथ ही रुद्राभिषेक की सावधानियां भी बताई गई है. तो चलिए जान लेते हैं शिव के रुद्राभिषेक की महिमा.

Shiva is Rudra, and whatever may be the wish in the mind, Rudrabhishek performed to Lord Shiva with true faith fulfills all wishes. In Puranas, Lord Brahma has also told about Rudrabhishek of Lord Shiva. In the scriptures, along with the entire classical tradition of Lord Rudra's consecration, the date of Rudrabhishek, the method of Rudrabhishek as well as the precautions of Rudrabhishek have also been explained. So let's know the glory of Shiva's Rudrabhishek.