scorecardresearch

Ganpati Atharvashirsha Path: गणपति को प्रसन्न करने के लिए सबसे कारगर है गणपति अथर्वशीर्ष पाठ, जानिए इसकी महिमा

प्रार्थना हो स्वीकार के इस खास एपिसोड में हम आपको गणपति अथर्वशीर्ष पाठ की महिमा और इसके लाभ बता रहे हैं. इसके अलावा इस पाठ से जुड़े नियम भी जानिए. गणपति अथर्वशीर्ष पाठ से भगवान गणेश को प्रसन्न करके उनकी कृपा पाई जा सकती है. गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ सुबह और शाम दोनों पहर किया जा सकता है.

In this episode of Prarthna Ho Swikaar, we explain all the rules associated with the Ganpati Atharvashirsha Path and its benefits.