scorecardresearch

Sai Baba: साईं बाबा के दर पर भरती है सबकी झोली, जानिए इनकी महिमा और पूजा विधि

मान्यता है कि साईं सभी कामों को निर्विघ्न संपन्न कराने वाले गणपति के ही स्वरूप हैं. साईं संपूर्ण सृष्टि की उत्पत्ति, पालन और संहार के अधिष्ठाता देवों यानि ब्रह्मा, विष्णु और महेश का भी अभिन्न अंग हैं. इनको भक्ति परंपरा का प्रतीक माना जाता है. इनका मूल स्थान महाराष्ट्र का शिरडी है , जहां पर भक्त इनके स्थान के दर्शन के लिए जाते हैं . हर धर्म के मानने वाले इनमें आस्था रखते हैं. इनकी पूजा उपासना विशेष रूप से बृहस्पतिवार के दिन की जाती है.

In this episode of Prarthna Ho Swikaar, we explain the significance and puja vidhi of Sai Baba.