सनातन धर्म में मोक्ष प्राप्ति के लिए सप्त पुरियों का विशेष महत्व बताया गया है। इस विशेष रिपोर्ट में जानिए अयोध्या, मथुरा, माया (हरिद्वार), काशी, कांची, अवंतिका (उज्जैन) और द्वारका के धार्मिक और पौराणिक महत्व के बारे में। शास्त्रों के अनुसार, ये सात नगरियां मोक्ष का द्वार हैं और यहां जाने से प्राणियों को जन्म-मृत्यु के चक्र से मुक्ति मिलती है। रिपोर्ट में इन नगरियों के नदियों और देवताओं से संबंधों पर प्रकाश डाला गया है।