सनातन धर्म में सप्त पुरियों को मोक्ष का द्वार माना जाता है. ये सात नगर हैं - अयोध्या, मथुरा, हरिद्वार, काशी, कांची, उज्जैन और द्वारका. प्रत्येक नगर का अपना विशेष महत्व और पौराणिक कथा है. इन नगरों का संबंध भगवान विष्णु, शिव और शक्ति से जुड़ा हुआ है. मान्यता है कि इन स्थानों पर जाने से मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है.