scorecardresearch

Shani Number: शनि का रहस्यमयी अंक कौन सा है और क्या हैं जीवन पर इसके प्रभाव, जानिए सबकुछ

अंक ज्योतिष में हर अंक का एक स्वामी ग्रह होता है और उसी ग्रह का प्रभाव हमारे अंक पर पड़ता है. यह अंक हमारी जन्मतिथि या हमारे नाम का होता है. सही अंक न होने से या गलत ग्रह का अंक होने से जीवन में समस्याएं हो जाती हैं. कलियुग में शनिदेव इकलौते ऐसे देव है जिनकी कृपा हासिल हो जाए तो फिर किसी अन्य चाहत की कोई जरूरत नहीं रहती. शनि का अंक 8 है. इसलिए जिन लोगों का जन्मांक 8 है उनपर शनि का प्रभाव उम्रभर बना ही रहता है.

In this episode of Prarthna Ho Swikaar, we explain Shani's (Saturn) number in Numerology and its effect on life and much more about it.