scorecardresearch

Tulsi Vivah: आज होगा शालीग्राम और तुलसी का विवाह, जानिए महत्व और पूजन विधि

देवोत्थान एकादशी पर जब शालिग्राम रूप में भगवान विष्णु मां तुलसी से विवाह करते हैं. वो मुहूर्त सबसे शुभ मुहूर्त बन जाता है. इस दिन अगर पूरे नियम से आप एकादशी का उपवास रखें और पूजन करें, तो विवाह संबंधी समस्याएं खुद दूर होने लगती हैं. कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि..यानि तुलसी विवाह की शुभ तिथि. इस दिन के बाद से ही विवाह के शुभ योग बनते हैं. इस दिन तुलसी और शालीग्राम का विवाह किया जाता है. देखें प्रार्थना हो स्वीकार.

Tulsi has as much mythological Importance as it has scientific and medicinal Importance. On Devotthan Ekadashi, when Lord Vishnu marries maa Tulsi in Shaligram form. That Muhurta becomes the most auspicious time.