scorecardresearch

भक्तों पर कृपा बरसाते हैं शालिग्राम, जानिए पूजन विधि, चमत्कारी रहस्य और महाउपाय

भगवान विष्णु के शालिग्राम स्वरूप की महिमा, उनकी पूजा विधि और उससे जुड़े रहस्यों पर केंद्रित इस विशेष रिपोर्ट में जानिए कि कैसे एक श्राप ने श्रीहरि को पत्थर बना दिया। कार्यक्रम में ज्योतिषियों ने बताया, 'जो भगवान का पूजन करेगा, जो भगवान को अपने घर में रखेगा, जो भगवान का नित्य दिन पूजन करेगा उसके घर में ऐश्वर्य, संपन्नता और समृद्धि बनी रहेंगी।' यह कथा दैत्य शंखचूड़ और उसकी पतिव्रता पत्नी वृंदा से जुड़ी है, जिनके सतीत्व के कारण शंखचूड़ अजेय हो गया था.