गुड न्यूज़ टुडे के कार्यक्रम 'प्रार्थना हूँ स्वीकार' में शनिदेव और अंक 8 के रहस्यमयी संबंध पर चर्चा की गई। शो में बताया गया कि अंक ज्योतिष में 8 नंबर शनि का होता है, जो जीवन में कड़ा संघर्ष तो देता है लेकिन अपार सफलता और धन भी प्रदान कर सकता है। कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि जिन लोगों का मूलांक 8 है, उन्हें शनिवार को लोहे या ताले का दान करने और हनुमान जी की उपासना करने से लाभ मिलता है। इसके अलावा, शनि के दुष्प्रभावों से बचने के लिए मंत्र जाप और काले रंग के प्रयोग से बचने के उपाय भी साझा किए गए।