कल शनिदेव की जयंती मनाई जाएगी, मान्यता है कि इस दिन शनिदेव से वरदान मांगा जाता है और कामनाओं की पूर्ति होती है। ज्योतिषियों के अनुसार, शनि जयंती की शाम किए गए उपायों से शनिदेव शीघ्र प्रसन्न होते हैं; “जैसा करोगे कर वैसा ही फल देंगे शनिदेव”। इस दिन शनि मंत्र जाप, पीपल की उपासना और दान करने से कष्टों से मुक्ति मिल सकती है।