scorecardresearch

Shani Pradosh Vrat 2024: शनि प्रदोष व्रत पर कैसे पाएं शिव और शनि का वरदान, जानिए

'प्रार्थना हो स्वीकार' में आज हम आपको दिव्य तिथि की जानकारी देने जा रहे हैं कि जब आप शनि और महादेव की कृपा एक साथ हासिल कर सकते हैं. जी हां हम शनि प्रदोष व्रत की बात कर रहे हैं. कहते हैं कि शनि प्रदोष के दिन जिस भी साधक ने शिव के साथ शनि की आराधना कर ली, उसके ऊपर शनिदेव की कृपा जीवन भर बन रहती है. हम आपको शनि प्रदोष की महिमा, महत्व और नियम के बारे में बताते हैं.