scorecardresearch

Shiv Tandav Stotram: शिव की कृपा पाने का अचूक मंत्र है शिव तांडव स्तोत्र, जानिए इस अद्भुत और चमत्कारी मंत्र की महिमा

भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए और उनकी शक्ति पाने के लिए शिव तांडव स्तोत्र अद्भुत और चमत्कारी है. शिव तांडव स्तोत्र का पाठ करने वाला अपार शक्ति का अनुभव तो करता ही है, साथी ही शिव की कृपा भी उसे ज़रूर मिलती है. शिव तांडव स्तोत्र बहुत शक्तिशाली है. लेकिन क्या आप तांडव का सही अर्थ समझते हैं. आखिर महादेव के इस दिव्य नृत्य को तांडव की क्यों कहते हैं. क्योंकि इसका अर्थ जानने के बाद आपको शिव तांडव स्तोत्र की शक्ति का अंदाज हो जाएगा.

Shiv Tandav Stotra is wonderful and miraculous to please Lord Shiva and to get his power. One who recites Shiv Tandav Stotra not only experiences immense power, but also gets the blessings of the companion Shiva.