scorecardresearch

Shree Krishna की प्रिय वस्तुएं करेंगी चमत्कार, जानिए माधव की प्रिय वस्तुओं के रहस्य और महाउपाय

Prarthna Ho Swikar: श्रीकृष्ण को भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है. श्री हरि के सभी अवतारों में यही सम्पूर्ण अवतार माने जाते हैं. माना जाता है की श्रीकृष्ण सोलह कलाओं से संपन्न थे. श्री कृष्ण को अलौकिक देव कहते हैं. श्रीकृष्ण ने हर समय अपने भगवान होने का परिचय दिया है. श्री कृष्ण के मुख्य रूप से तीन स्वरुप हैं, ब्रज के कृष्ण , राजा कृष्ण और पार्थ सारथि कृष्ण. हर रूप में श्री कृष्ण अपने भक्तों को आकर्षित करते हैं , इसीलिए उन्हें कृष्ण कहते हैं.