हमने आपको पार्वती पुत्र गणेश के कई रूपों के बारे में बताया है, उनकी पौराणिक कथाएं बताई हैं. लेकिन आज आपको गणेश जी के सबसे मंगलकारी रूप के बारे में बताने जा रहे हैं. गणेश जी का सबसे मंगलकारी रूप है सिद्धी विनायक स्वरूप. मान्यता है कि गणपति का सिद्धी विनायक रूप सभी रूपों में परम कल्याणकारी है. ये सर्व सिद्धी प्रदान करने वाले गणपति है, कहा जाता है कि इस रूप को पूजने से मन की सारी शंकाएं दूर हो जाती हैं. सारे कष्ट गणपति खत्म कर देते हैं.
We have told you about the many forms of Ganesha, the son of Parvati, and told their mythological stories. But today we are going to tell you about the most auspicious form of Ganesha. The most auspicious form of Ganesha is Siddhi Vinayak form. It is believed that the Siddhi Vinayak form of Ganapati is the ultimate benefactor in all forms. He is the Ganapati who bestows all siddhis, it is said that worshiping this form removes all doubts from the mind. Ganpati ends all the troubles.