scorecardresearch

Ganesh Chaturthi 2025: सिद्धि विनायक दूर करेंगे हर संकट और पूरी होगी हर मनोकामना, जानिए उपासना की विधि और चमत्कारिक मंत्र

गणपति बाप्पा का सिद्धि विनायक स्वरूप सभी रूपों में परम कल्याणकारी माना जाता है. मान्यता है कि इस रूप की पूजा से मन की सारी शंकाएं दूर हो जाती हैं और सारे कष्ट समाप्त हो जाते हैं. यह सर्व सिद्धि प्रदान करने वाले विघ्नहर्ता हैं जो जीवन में आने वाली हर तरह की बाधाओं और संकटों को नष्ट करते हैं. सिद्धि विनायक समृद्धि देने वाले विघ्नेश्वर हैं जिनके दरबार में शीश नवाने से सिद्धि और समृद्धि मिलती है. ज्योतिष के जानकार बताते हैं कि इनकी उपासना से ये होता है कि हमें विद्या की प्राप्ति होती है, हमें धन की प्राप्ति होती है, हमें यश की प्राप्ति होती है, हमें मनोरथ की प्राप्ति होती है.